कोलकाता। कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचने वाली सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब टीम को पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंच गई।
Chit fund case: Visuals from outside the residence of Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar. A CBI team is present at the spot. #WestBengal pic.twitter.com/2nvzbStFa0
— ANI (@ANI) February 3, 2019
चिटफंड घोटाला मामले को लेकर सीबीईआई एक्शन में दिख रही है। रविवार को चिटफंड घोटाला मामलों की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर पहुंची। लेकिन कोलकाता पुलिस ने सीबीआई की टीम को घर के बाहर ही रोक दिया और वारंट दिखाने को कहा।
कोलकाता में सीबीआई और पुलिस की टीम आमने सामने आ गई है। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के बाहर घेराबंदी कर ली है। भारी संख्या में पुलिस बल सीबीआई दफ्तर के बाहर जमा हो गया है।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सीबीआई की एंट्री पर ‘पाबंदी’ लगा दी थी। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने सीबीआई को ”सामान्य सहमति” देने से इनकार कर दिया है। इसके आधार पर ही सीबीआई किसी राज्य में जांच कर सकती है या छापे मार सकती है।
No comments:
Post a Comment