गाजियाबाद -राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे है।खास कर घर से भटक कर चले आए बच्चों को बरामद करने में मिसाल कायम की है।अब तक काफी संख्या में घर से भाग आए बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया है। इसी क्रम में जीआरपी ने परिवार से नाराज होकर चले आए एक बालक को बरामद किया है। बच्चे की उम्र 14 साल है।वह बिहार का रहने वाला है।
इंस्पेक्टर विनय शर्मा ने बताया कि बच्चे का नाम अंकित है। प्लेटफार्म पर लावारिस हालत में घूमते हुए जीआरपी एसएसआई घनश्याम सिंह उसे थाने ले आए और पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बिहार में जिला छपरा के गांव गोसा खाबा का रहने वाला है।उसके पिता का नाम शत्रुघ्न है। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें बुलाकर बच्चे को सुपुर्द कर दिया। बच्चे ने बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था। बच्चे को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने जीआरपी गाजियाबाद पुलिस के इस कार्य की सराहना की।
No comments:
Post a Comment