गाजियाबाद,मुह पर किन्नर को पेशाब करना पड़ा महंगा अपमानित युवक ने कर दी हत्या | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 1 February 2019

गाजियाबाद,मुह पर किन्नर को पेशाब करना पड़ा महंगा अपमानित युवक ने कर दी हत्या

गाजियाबाद।हर हत्या के पीछे कोई न कोई मामला पहले से जरूर जुड़ा रहता है।मुरादनगर में किन्नर की हत्या सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने का परिणाम है। किन्नर ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सरेराह न केवल युवक से मारपीट की बल्कि उसके मुंह पर पेशाब भी कर दिया था, तभी से युवक बदला लेने की फिराक में था।
किन्नर ने किया था युवक के मुंह पर पेशाब
प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीण अरविन्द कुमार मौर्य और सीओ सदर अपर्णा गौतम ने इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पहले मुरादनगर में त्रिमूर्ति विहार में रहने वाला हिमांशु ऑटो से जा रहा था। उसी ऑटो में डागर विहार कालोनी निवासी किन्नर शबाना उर्फ शमशाद बैठा था। किन्नर के कुछ देर बाद छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हिमांशु को ऑटो से नीचे खींच लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा तो हिमांशु ने मारपीट की। इसी बात को लेकर अन्य लोगों ने भी हिमांशु के साथ मारपीट की यही नहीं किन्नर ने सरेराह हिमांशु के मुंह पर पेशाब कर दिया।सार्वजनिक रूप से अपमानित होने पर युवक ने लिया बदला सार्वजनिक रूप से अपमानित होने के चलते हिमांशु उस वक्त को चला गया मगर बदला लेने की ठान ली। उसने अपने दो दोस्तों प्रदीप कुमार व केशव ठाकुर को बताया तो ये दोनों भी हिमांशु का साथ देने को तैयार हो गया। हिमांशु ने बात में किन्नर का पता लगाया और पीछा कर उसका घर देख लिया। किसी से उसने किन्नर का मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में उसने किन्नर को फोन कर बातचीत में लगाया और उससे मिलने का समय मांगा। तीस जनवरी को फोन करने पर किन्नर ने हिमांशु को घर पर बुलाया। हिमांशु अपने दोस्तों के साथ मुंह ढककर किन्नर के घर पहुंचा, उस समय दरवाजा खुला था।
किन्नर अकेला रहता था
उसने हिमांशु को तमंचा लिए देखा तो माजरा समझ गया और वह हिमांशु के पैरों में गिर कर जान की भीख मांगने लगा। तीनों ने पहले तो किन्नर को दरबाजा बंद कर पीटा और फिर गोली मार कर हत्या कर दी। अगले दिन पुलिस को मकान में शव पड़ा होने की जानकारी मिला।मुखबिरों से मिला पुलिस को इनपुट एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस सराहनीय कार्य में सीओ सदर का भी विशेष सहयोग रहा है। इस कांड में पुलिस की टीम लगाई गई। पुलिस को मुखबिरों और अन्य लोगों से इनपुट मिला था कि एक माह पहले किन्नर की हिमांशु से मारपीट हुई थी। हिमांशु व उसके साथियों को उस इलाके में कई बार देखा गया था। पुलिस ने अपना जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास 32 बोर का तमंचा  व कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ हिमांशु ने बताया कि वह पालिटेक्नीक में सिविल इंजीनियरिंग में थर्ड ईयर का छात्र है। उसके दोनों साथी इटर पास हैं।सराहनीय कार्य करने वाली टीम इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में मुरादनगर थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम सुभाष सिंह, उपनिरीक्षक अभेयंद्र सिंह, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, एचसी योगेंद्र त्यागी, सत्यवीर सिंह, संजीव राठी, सिपाही अनिल कुमार, अंकित कुमार व रोहित कुमार शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad