मध्य अर्जेंटीना में स्थित एक होटल में शुक्रवार को भीषण आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी तथा कम से कम 112 लोग घायल हो गए। आग अर्जेंटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोरिएंटेस एवेन्यू स्थित होटल में लगी थी।
आपातकालीन चिकित्सा सेवा ऑस्कर बालकेयर ने कम से कम 112 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है, जबकि सूत्रों ने एक बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना दी है। सूत्रों ने ऑस्कर बालकेयर के हवाले से बताया, “112 लोगों को चिकित्सा सहायता की जरूरत है। इनमें से 60 लोगों को ऑस्कर बालकेयर में भर्ती कराया गया है, जबकि 52 लोगों को शहर के अन्य अस्पतालों में उपचार हो रहा है। घायलों में चार की हालत नाजुक है।” जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 55 वर्षीय एक महिला की दम घुंटने के कारण मौत हो गयी।
No comments:
Post a Comment