एक क्ल्कि पर दिखेगी अपराधियों की पूरी कुंडली: डीजीपी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 8 February 2019

एक क्ल्कि पर दिखेगी अपराधियों की पूरी कुंडली: डीजीपी

-सीसीटीएनएस से लिंक हुआ न्यायालय व कारागार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैदियों से सम्बन्धित क्रिमिनल रिकार्ड को सार्वजनिक करने के लिए इंटीग्रेटेड व्यवस्था को लांच किया है। इस व्यवस्था के तहत सीसीटीएनएस से लिंक किये गये कारागार, न्यायालय की सूचनाएं व अपराधियों के इतिहास को एक क्लिक पर देखा जा सकता है। यह जानकारी यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय पर शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यूपी देश का पहला राज्य होने जा रहा है, जहां आॅनलाइन परिजन, प्रॉसिक्यूशन, कारागार और न्यायालय से सम्बन्धित जानकारी सार्वजनिक किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा ये सभी सूचनाएं थाने पर ही कम्प्यूटर पर एक क्लिक पर उपलब्ध हो जायेगी। वहीं इस व्यवस्था के जरिये सीधे एसपीओ से विधिक राय सहित अन्य कार्रवाई की जा सकती है। डीजीपी ने कहा इंटीग्रेटेड व्यवस्था से कैदी की फोटो, हुलिया, जन्मतिथि, क्रिमनल इतिहास से सम्बन्धित जानकारी का पता लगाया जा सकेगा। एडीजी तकनीकीआशुतोष पाण्डेय ने बताया कि यूपी के सभी थानों में सीसीटीएनएस व्यवस्था चालू है। जिसमें अपराध एवं अपराधियों से सम्बंधित सभी सूचनाएं अपलोड होती हैं एवं सर्वर के माध्यम से किसी भी समय कहीं से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही कहा थाने से ही अभियोजन सम्बंधित सभी सूचनाएं विधिक अभिमत दोष सिद्ध एवं दोषमुक्त रिपोर्ट, ई-प्रोसेक्यूशन व्यवस्था लागू होने के बाद प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार समेत पुलिस के अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad