Apple iPhone 11 में होने जा रहा है ये बड़ बदलाव, जल्द होगा लॉन्च | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 18 March 2019

Apple iPhone 11 में होने जा रहा है ये बड़ बदलाव, जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली। अब Apple अपने अगले iPhone 11 को Huawei के प्रीमियम स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च कर सकता है। बता दें, यह साल Apple के लिए चुनौती भरे रहने की संभावना है। चीनी और कोरियाई कंपनियों से मिल रही नेक-टू-नेक कम्पीटिशन की वजह से Apple अपने अगले iPhone 11 में ट्रिपल रियर कैमरा दे सकता है।

Apple अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस में बड़ा बदलाव करने की कोशिश में हैं। वहीं Steve H.McFly ने अपने ट्वीट में लिखा, सितंबर 2019 से पहले में आपके लिए Apple के अगले फ्लैगशिप की झलक लेकर आया हूं। इसमें शानदार 5K रेंडर्स दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S10+ का कम्पलीट रिव्यू नीचे देख सकते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें, Apple के अगले फ्लैगशिप में ट्रिपल रियर कैमरा में एक रेग्युलर वाइड एंगल लेंस, टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। इसके साथ ही एक एलईडी फ्लैश भी दिया जा सकता है। Apple के अगले फ्लैगशिप का सीधा मुकाबला Samsung, OnePlus, Huawei के इस साल लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप डिवाइस से होगा।

गौर हो कि पिछले साल Apple के स्मार्टफोन्स की बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण चीनी और दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनियों के फ्लैगशिप डिवाइस से मिल रही चुनौती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad