लखनऊ। एसटीएफ ने जनपद बरेली से 25 हजार का ईनामी अपराधी रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक बाइक ,मोबाइल व नकदी बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि काफी दिनों से वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें मिल रही थी। इस संबंध में एक टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाया गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अपराधी रोहित शर्मा निवासी सुभाष नगर जनपद बरेली, जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित है। वह सैटेलाईट बस स्टैण्ड बरेली पर आने वाला है। इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रोहित शर्मा ने बताया कि मैं व पिता ने दीपजन कल्याण समिति का प्रमाणपत्र दिखाकर गांव में जाकर राजपूत जन समिति के नाम से केन्द्र खोले थे। केन्द्र खोलने का आश्वासन देकर 12 स्टाम्प 40 हजार रुपए के हिसाब से पैसा तय किये गये आ ैर 5-5 हजार रुपए में हर केन्द्र पर दो-दो महिलाओं को भी रखने का आश्वासन दिया। एसटीएफ ने बताया कि आरोपित व उसके पिता ने स्टाप का पैसा लेकर फरार हो गये थे। इस संबंध में जनपद रामपुर में मुुकदमा दर्ज किया गया था और 25 हजार का इनाम घोषित था।
No comments:
Post a Comment