- यूपी एसटीएफ व मुम्बई पुलिस की संयुक्त टीम ने वाराणासी से किया गिरफ्तार
लखनऊ। एसटीएफ स्पेशल टास्क फोर्स व मुम्बई पुलिस की संयुक्त टीम ने मुम्बई के शातिर चोर को वाराणासी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित के कब्जे से पांच लाख तीस हजार रुपए नकदी ,दो अंगुठी, एक चेन व एक मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कैण्ट जनपद वाराणसी में दाखिल कर मुम्बई पुलिस न्यायालय से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड बनवाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करने में जुटी है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गत 21 मार्च को मुम्बई के भावेश निवासी मफत नगर, जंगलेश्वर मंदीर रोड साकीनाका, मुम्बई-72, के घर पर नगद रुपए व सोने के जेवरात चोरी होने के सम्बन्ध में थाना साकीनाका अंधेरी-ईस्ट, मुम्बई में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें उक्त अभियुक्त वांछित था और वहां से फरार होकर वाराणसी आ गया था। चोरी की घटना के कारण वहां की स्थानीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया था,जिस पर वहां की पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल की बरामदगी के लिए अनुरोध किया था। इस संबंध में एक टीम मामले की जांच-पड़ताल में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त वाराणासी थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत अंधरापुल चैराहा के पास आया हुआ है। इस सूचना पर एसटीएफ व मुम्बई पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबन्दी कर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपना नाम व पता स्माईल इसाक शेख पुत्र इसाक शेख निवासी ग्राम महाबलपुर दुलहीपुर चन्दौली, हाल पता साकीनाका 90 फीट रोड गुलशन होटल के सामने फुटपाथ झोपड़पट्टी अंधेरी-ईस्ट मुम्बई बताया है। पूछताछ में स्माईल ने बताया कि वह लगभग 10 वर्षों से मुम्बई के साकीनाका थाना और उसके आस पास के इलाकों में चोरी करता आया है, जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। चोरी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका हूं। एसटीएफ ने बताया कि आरोपित किसी भी तरह के दरवाजे का लॉक खोलने में सिद्धहस्त है। हाल ही में आर्थर रोड मुम्बई जेल से छूटा था। इस बार चोरी करके वह वाराणसी आकर छिप गया था। आज अपने बहन के गांव दुलहीपुर जनपद चन्दौली चोरी के माल को रखने जा रहा था। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment