महिला की कटी लाश का धड़ हेमिल्टन स्कूल के पास मिला  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 24 March 2019

महिला की कटी लाश का धड़ हेमिल्टन स्कूल के पास मिला 

  • कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित पार्क में मिली थी तीन टुकड़ों में शव 
लखनऊ। राजधानी  के पारा थाना क्षेत्र के हसखेड़ा में रविवार को खाली प्लाट में एक महिला का धड़ मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धड़ को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम महिला के धड़ की शिनाख्त करने में लगी हुई है। गौरतलब हो कि शनिवार को कृष्णानगर में डा.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सामने पार्क के बाहर एक बैग में महिला के शरीर के टुकड़े ठूसे हुए मिले थे। धड़ बैग से गायब था। मृतका की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी।
पुलिस के मुताबिक रविवार 11 बजे दिन में पारा थाना क्षेत्र स्थित नरपतखेड़ा की रहने वाली कृति पत्नी अमरेन्द्र ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि हेमिल्टन स्कूल के पास एक अधिवक्ता के खााली प्लाट है। जिसमें पालीथीन में लिपटा कुछ संदिग्ध पड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पालीथीन को खोलकर देखा तो उसमें महिला का धड़ था।  पुलिस का मानना है कि  बैग में मिला महिला के टुकड़े का जो आधा हिस्सा गायब था वही हिस्सा मिला है।  फिलहाल ये तो फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह महिला के शव का आधा टुकड़ा उसी का है या फिर किसी और महिला का है। सीओ कृष्णानगर के मुताबिक शनिवार को महिला के गले से लेकर सिर तक का हिस्सा, कोहनी से लेकर दोनों हाथ और घुटने के नीचे से दोनों पैर बैग में मिले थे। ये तीनों अंग अलग-अलग पॉलीथिन में पैक कर बैग में रखे गए थे। महिला के सीने से घुटने तक का हिस्सा नहीं मिला था। मृतका महिला की की उम्र  35-40 वर्ष है। महिला शादीशुदा है। पुलिस का अनुमान है कि किसी करीबी ने ही उसकी हत्या कर शव बैग में रखकर अलग-अलग फेंका है।
शव के टुकड़े को लेकर घूमता रहा  
आचार संहिता लगने के दौरान पुलिस का दावा कर रही थी की वह दिन रात संदिग्धों और अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन पुलिस इस बात से अंजान बनी रही कि एक व्यक्ति बैग में महिला का शव लेकर पारा से कृष्णानगर करीब 10 किलो मीटर  घूमता रहा और पुलिस इस घटना से अंजान बनी रही। फिलहाल हाईटेक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी है। शनिवार  को कृष्णानगर स्थित लॉ कॉलेज के सामने महिला के टुकड़े मिलने के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एक संदिग्ध व्यक्ति जो कंधे पर बैग टांगकर घूमता पाया गया था उसकी तलाश कर रही है जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
 वायरल फोटो में जिंदा निकली महिला 
कृष्णानगर पुलिस  शव टुकड़े को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एक वायरल फोटो के माध्यम से  उसकी शिनाख्त कराने में जुटी रही। रविवार को अपनी फोटो सोशल मीडिया में देकर उस महिला ने कृष्णानगर के फिनिक्स मॉल के बाहर बैठकर खुद को जिंदा होने का दावा किया । साथ ही उसने अपना नाम जोतीदास बताते हुए कहा कि जब वह सेक्टर-जी में किराये पर रहती थी तभी उसने अपनी मकान मालकिन को आधारकार्ड और फोटो दी थी। एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने इस संबंध में बताया कि मृत महिला की शक्ल वायरल फोटो से मिल रही थी। इसलिए उसकी तलाश की जा रही थी।
डीएनए जांच से धड़ की शिनाख्त 
 एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए घटनास्थल पर, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्कवायड संग भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। पुलिस मिले हुए इस कटे हुए धड़ की शिनाख्त पोस्टमॉर्टेम के जरिए कराने में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि धड़ की मिलान नहीं हो पाती है तो डीएनए जांच से मिलान कराया जायेगा।  फिलहाल पुलिस इस हत्या की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने का जल्द दावा कर रही है।
हत्या में किसी करीबी का हाथ
जिस तरह से लाश से भरा बैग लेकर संदिग्ध व्यक्ति जा रहा है, उससे यही कयास लगाये जा रहे हैं कि इस हत्या में किसी करीबी का ही हाथ है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या या तो पुरानी रंजिश में की गई है या अवैध सम्बन्ध में। आरोपी का चेहरा तो साफ हो गया है। पर उसकी पहचान नहीं हो सकी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि महिला की फोटो आसपास के जिले में भी भेज दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad