शादी समारोह से लौट रहे दो सगे भाइयों  समेत छह की सड़क हादसे में मौत  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 13 March 2019

शादी समारोह से लौट रहे दो सगे भाइयों  समेत छह की सड़क हादसे में मौत 

लखनऊ। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार चार दोस्तों को कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया,जहां चिकित्सकों ने  चारों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में एक महिला को भी गंभीर चोटे आयी है। उधर मलिहाबाद में दो सगे भाईयों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई करते हुए कंटेनर व उसके चालक की तलाश में जुटी है।
बंथरा थाना क्षेत्र के मोहान मार्ग पर शादी समारोह में शामिल होकर देर रात लगभग 12:30 बजे अपने घर वापस लौट रहे बाइक सवारों को हरौनी स्टेशन के पास बेकाबू कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। देर रात हुए इस भीषण हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे के तुरंत बाद ही कंटेनर चालक और उसका साथी मौका देखते ही घटना स्थल से फरार हो गये। सूत्रों के अनुसार एक बाइक पर एक युवक तथा दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थें। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत ट्रामा सेंटर  में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त उन्नाव का निवासी गौतम (35),के रूप में उसके भाई न की है। बाकी तीन मृतकों की पहचान जीतबहादुर (50)  , ओमप्रकाश (25) और महेंद्र ( 30) के रूप में की गई है । बंथरा थाना प्रभारी ने बताया कि  मृतक नराशा, जिला उन्नाव के निवासी है। गौतम की बाइक पर उनकी पत्नी बैठी थी,जिन्हें हल्की चोटे आयी है।  पुलिस कंटेनर चालक व उसके साथी की तलाश में जुटी है।
मलिहाबाद में दो भाईयों की मौत 
मलिहाबाद क्षेत्र के रहीमाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से अवधेश कुमार 35 वर्ष  पुत्र नंदलाल और उसके छोटे भाई ज्ञान कुमार 25 वर्ष की मौत हो गई। दोनों जनपद उन्नाव में एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। अवधेश हरदोई संडीला के मलहरा गांव का रहने वाला था।  पुलिस ने बताया कि दोनों करीब 11 बजे रात को घर लौट रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad