क्राइम ब्रांच का हेड कांस्टेबल समेत छह बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 13 March 2019

क्राइम ब्रांच का हेड कांस्टेबल समेत छह बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

  • लग्जरी कार समेत असलहा व ब्राउन शुगर बरामद 
लखनऊ। एसटीएफ ने एक मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी पवन नागर समेत छह बदमाशों को गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपितों में दिल्ली पुलिस का  मुख्य आरक्षी  भी शामिल है। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर देसी, दो तमन्चे 315 बोर, एक  लाइसेन्सी रिवाल्वर 32 बोर,तीन खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस 32 बोर पिस्टल,एक स्कार्पियो कार (बुलट प्रुफ),एक फार्चूनर कार व 30 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है।  गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इकोटेक-तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि काफी समय से संगठित अपराधियों द्वारा रंगदारी वसूलने एवं ं दबाव बनाकर विभिन्न कम्पनियों में ठेके हथियाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाऐं मिल रही थी। इस संबंध में एसटीएफ की टीम को लगाया गया था। इसी दौरान एवं मुखबिर से सूचना मिली कि विभिन्न कम्पनियों में रंगदारी वसूलने एवं दबाव बनाकर ठेके हथियाने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर के पास थाना इकोटेक-तृतीय,गौतमबुद्धनगर क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ नोएडा की टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दो कार से संदिग्ध लोग दिखाई दिये। मुखबिर के इशारे पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भागते हुए टीम पर फायरिंग करने लगे। एसटीएफ टीम ने व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए साहसिक मुठभेड़ के दौरान चारों ओर से घेराबंदी करते हुए कार सवार छह लोगों को दबोच लिया। पकड़े गये आरोपितों ने अपना नाम व पता पवन नागर पुत्र सुरेश चन्द नागर निवासी बागपुर, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र फिरे राम निवासी इमलिया, थाना इकोटेक-प्रथम, जनपद गौतमबुद्धनगर, जगत सिंह नागर पुत्र धर्मी सिंह नागर निवासी दादूपुर, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर, विनोद सिंह पुत्र मनफूल सिंह निवासी रिठौरी, थाना कम्हेर, जनपद भरतपुर, राजस्थान, चन्दन कुमार शर्मा पुत्र इन्दल शर्मा निवासी ओम एन्क्लेव पार्ट-प्रथम, फरीदाबाद, हरियाणा मूल निवासी-सीतामढी, बिहार व कमल पुत्र स्व. प्रकाश निवासी मौहल्ला ब्रहमपुरी, थाना दनकौर, जनपद गौतमबुद्धनगर बताया है।
 साथी सिपाही के साथ मिलकर वसूलते थे रंगदारी 
गिरफ्तार अभियुक्त पवन नागर ने पूछताछ पर बताया कि उसके ऊपर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसी गम्भीर धाराओं के लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें हैं तथा वह मनोज निवसी गौतमबुद्धनगर की रिश्तेदारी में है और इसके गैंग का सक्रिय सदस्य है। 9 मई 2014 को दनका ैर निवासी मनमोहन गोयल के लोमहर्ष के हत्याकाण्ड में जेल गया था। जेल से छूटने के उपरान्त मनोज के साथ मिलकर विभिन्न कम्पनियों में दबाव डालकर स्क्रेप, पानी सप्लाई, ट्रान्सपोर्ट  व लेबर का काम करने लगा था। गिरफ्तार अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र ने पूछताछ पर बताया कि वह मनोज इमलिया की रिश्तेदारी में आता है तथा पूर्व में मनमोहन गोयल की हत्या के केस में जेल जा चुका है। वर्तमान में जय श्रीराम ट्रान्सपोर्ट  कम्पनी चला रहा है तथा मनोज इमलिया व पवन नागर की मदद से ठेके लेता है।  वहीं अभियुक्त कमल ने बताया कि वह और उसका भाई राहुल दोनों मनोज इमलिया से जुड़े हुए हैं और वह हत्या और लूट के विभिन्न मुकदमों में तीन बार कासना थाना से जेल जाना बता रहा है। इसका भाई राहुल इस समय बहुचर्चित नोएडा के मोती गोयल हत्या काण्ड में जेल में है। इसके अलावा पूछताछ में जगत सिंह नागर ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में मुख्य आरक्षी के पद पर क्राईम ब्रान्च, दरियागंज में कार्यरत है। उसकी मनोज इमलिया से पुरानी जान-पहचान है और विभिन्न कम्पनियों में  ठेके दिलाने में मनोज इमलिया की मदद करता है और उसके बदले में मोटी रकम लेता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad