लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र में एक बिजली कर्मी ने पंखे की हुक में चुनरी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के मुातबिक काशीराम कालोनी सीतापुर निवासी सूरज (26) गुडम्बा थाना क्षेत्र के जानकीपुरम इलाके में रहकर बिजली कर्मी था। शनिवार को सुबह उसके फांसी लगाने की सूचना मृतक के साढ़ू ने उसके पिता को दी। पुलिस के मुताबिक मृतक विवाहित था और बिजली का काम करता था। शनिवार को उसका शव कमरे में लगे पंखे से चुनरी के फंदा लगा लटकता मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को काब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
No comments:
Post a Comment