- आरोपित गिरफ्तार,घायल की हालत नाजुक
लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में नाराज भाई ने बहन के प्रेमी को गोली मार दी। गोली की तड़तड़ाहट से इलाके में आफरा -तफरी मच गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया। जिसको पुलिस ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
काकोरी के कटरा बाजार मोहल्ले के रहने वाले जितेंद्र कुमार रावत पुत्र रामपाल रावत शनिवार करीब 11 बजे दिन में इंतियाज की आम की बाग में जुआरियों के साथ जुआ खेल रहा था। बहन के साथ अवैध संबंध रखने से नाराज वहीं के रहने वाले विशाल उर्फ पहचाना अपने दोस्त अनिल यादव के साथ जितेन्द्र को सबक सिखाने के लिए देशी तमंचा लेकर मौके पर जा धमका। दोनों में कहासुनी के बाद जुआ खेल रहें जितेन्द्र कुमार पर ताबड़तोड़ तीन फायर कर दिये। गोली के चलने से जुवारियों सहित आसपास लोगों में अफरा -तफरी मच गई। गोली जितेंद्र की पीठ में लगने से वह लहूलुहान होकर कुछ दूरी पर गिर गया। आरोपी विशाल जितेंद्र को गिरा देख मौके से भागने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विशाल उर्फ पहचाना को पकड़ लिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए जितेन्द्र कुमार को पुलिस ने आनन फानन इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया,जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। जितेंद्र कुमार के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विशाल उर्फ पहचाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।
बहन से करता था छेड़छाड़
विशाल उर्फ पहचाना ने बताया कि पिछले कई महीनों से जितेंद्र उसकी बहन से छेड़छाड़ कर रहा था। रास्ते में बहन से छेड़छाड़ व गंदी हरकतें करता था। जिसकी शिकायत जितेंद्र कुमार के परिजनों से की तो उल्टे उसकी मां राधा लड़ाई पर आमादा हो गयी और बेटे का बचाव किया। जिससे नाराज विशाल उर्फ पहचाना जितेन्द्र कुमार को सबक सिखाने के लिए मौके की तलाश में था। शनिवार दोपहर विशाल देशी तमंचा लेकर इमामबाग स्थित इम्तियाज की आम की बाग जा धमका जहां पहले से जितेंद्र जुआरियों के साथ जुवा खेल रहा था और जितेंद्र को गोली मार दी। गोली जितेंद्र पीठ में कमर के पास लगी गोली लगने के बाद वह जान बचाकर भागने लगा लेकिन थोड़ी दूर जाकर वह गिर गया।
घंटों तक पुलिस बाग में तमंचा ढूढ़ती रही
विशाल उर्फ पहचाना ने जितेन्द्र कुमार को गोली मार कर तमंचे को बाग में कहीं छुपा दिया। पुलिस ने तीन घण्टे तक आम की बागों, खेतों में तमंचा ढूढ़ती रहीं, लेकिन तमंचा नहीं मिल सका। तमंचे को ढूंढने के लिए दर्जनों ग्रामीण भी बाग में पहुंच गए, लेकिन पुलिस के हाथ तमंचा नहीं लग सका।
पुलिस पर जुआ खिलवाने का आरोप
काकोरी कस्बा चौकी इंचार्ज की शह पर कस्बे में कई जगह अवैध रूप से जुवा खिलाया जाता है। जिस जगह पर घटना घटित हुई है वहां पर दिन रात लोग बिना किसी डर के जुआ खेलते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जुआ खिलाने के लिए चौकी इंचार्ज मोटी रकम वसूल करते हैं।
भूमि विवाद में मारी गोली
घायल के परिजनों ने बताया कि अनिल यादव से भूमि का विवाद चल रहा है। जिसको लेकर अनिल यादव ने साथी विशाल के साथ मिलकर गोली मारी है । परजिनों ने अनिल यादव व विशाल के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। वही पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment