मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बिहटा में दिनदहाड़े सलोनी स्वीटस पर किया गोलीबारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बिहटा में दिनदहाड़े सलोनी स्वीटस पर किया गोलीबारी

 कुछ दिन पहले रंगदारी को लेकर टिम्बर दुकान पर उज्जवल गिरोह ने किया था फायरिंग

>> आसपास के इलाके का नाकेबंदी कर पुलिस कर रहीं छापेमारी

पटना ( अ सं ) । अपराधियों ने फिर एक बार पुलिस को खुली चुनौती दिया हैं । मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बिहटा में दिनदहाड़े सलोनी स्वीटस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दिया हैं । पुलिस ,आसपास के इलाके का नाकाबंदी कर छापेमारी कर रहीं हैं ।
     सोमवार के सुबह मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली मोड़ स्थित सलोनी स्वीटस पर गोलीबारी किया और फरार हो गये हैं । प्रत्यक्षदर्शियोंं की मानें तो मोटरसाइकिल अपराधियों ने 5-6 राउंड फायरिंग किया हैं ।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन करने में जुटी हैं । एएसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर पुलिस छापेमारी कर रहीं हैं । पुलिस सुत्रों की मानें तो पैनाल टिम्बर पर जो अपराधी गोलीबारी किये है उन्हीं अपराधियों का भी इसमें हाथ होने के संकेत मिल रहें हैं ।रवी नामक एक अपराधी का भी नाम सामने आ रहा है जो चार माह पहले जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है।
      मालूम हो की  इससे पहले अपराधियों ने पैनाल में रंगदारी को लेकर टिम्बर दुकान पर गोलीबारी किया था। इसमें कुख्यात उज्जवल का नाम आया था। कुख्यात उज्जवल, सिपाही मुकेश कुमार हत्याकांड में फरार चल रहा हैं और पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश में जुटी है। कुछ दिन पहले उज्जवल को गुजरात में गिरफ्तार होने की चर्चा आम हुई थी, जो अफवाह साबित हुआ ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad