डोली शर्मा की हिम्मत के आगे विरोधियों के हौसले पस्त, एक दिन में इतने दौरे से विपक्ष में बैचेनी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

डोली शर्मा की हिम्मत के आगे विरोधियों के हौसले पस्त, एक दिन में इतने दौरे से विपक्ष में बैचेनी

कांग्रेस सरकार बनते ही 72 हजार रूपये सालाना मिलेगें- डोली शर्मा

गाजियाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने आज गाजियाबद लोकसभा क्षेत्र के रहीसपुर में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान स्वयं को भारी मतो से जिताने के लिए डोली शर्मा ने अपील की। डोली शर्मा ने रविवार को सुबह साढे 6 बजे रहीसपुर पार्क पंहुचकर जनसम्पर्क किया और वहां से सेक्टर-23 संजय नगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, कौशाम्बी, वैशाली, साहिबाबाद, वार्ड नम्बर 28, राजीव गांधी कॉलोनी, मोहन नगर, लोहिया नगर,लाल क्वाटर,शास्त्री नगर समैत विभिन्न क्षेत्रो का रात्रि नौ बजे तक दौरा किया। इस दौरान लोगों ने भी डोली शर्मा के लिए इस चुनाव में पूरा जोर लगा देने का आश्वासन दिया।  अपने लिए मिल रहे जनसमर्थन के लिए डोली शर्मा ने सभी को धन्यवाद भी किया। वहीं दूसरी और डोली शर्मा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से विपक्षी दलों में घबराहट है।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश में नफरत की आग में जल रहा है भाजपा सरकार ने पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है, जिस देश में राम रहिम एक साथ रहते आए है उस देश में भाजपा ने ऐसा जहर घोल दिया है कि दोनो एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बनते जा रहे हैं अगर भाजपा को यहीं नहीं रोका गया तो वो दिन दूर नही जब पूरा देश सम्प्रदायिकता की आग मे जलेगा। देश में कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मो को एक साथ लेकर चलती है। कांग्रेस की नजर में ना कोई हिन्दू है ना कोई मुस्लमान है सिर्फ है तो केवल भारतवासी। उन्होने कहा कि केन्द्र में हमारी सरकार आते ही राहुल गांधी जी ने एंजेल टैक्स हटाने का जो वादा किया था उसे सबसे पहले पूरा किया जाएगा। जिससे उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देकर देश में नौकरियां पैदा होगीं और हमारे बेरोजगारों भाईयों को रोजगार मिलेगा और हमारे गरीब भाई जो नया व्यापार करना चाहते है उन्हे तीन साल तक कोई टैक्स भी नही देना पडेगा। इसके अलावा हमारी न्याय योजना के तहत हर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगो से जो 72 हजार रूपये प्रतिवर्ष देने का वायदा किया गया है उसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। कांगे्रस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के कुछ लोग वीके सिंह को आजकल संकटमोचक बता रहे हैं, लेकिन वास्तव में वह गाजियाबाद की जनता के लिए संकटमोचक नही बल्कि संकटो का पहाड हैं। उन्होने सांसद रहते कभी भी गाजियाबाद की जनता को समय नही दिया।
स्थानिय लोगों को जब-जब उनकी जरूरत पड़ी तो वीके सिंह उनको नही मिलें। ऐसे सांसद से किया फायदा जो जनता के सुख-दुख में साथ ना खड़ा हो सके। उन्होने कहा कि गाजियाबाद की जनता इस बार भाजपा के झूठे प्रत्याशी वीके सिंह की बातों में आने वाली नही है। इस बार गाजियाबाद की जनता अगर आंख बंद करके भी वोट डालेगी तो वो सिर्फ और सिर्फ कांगे्रस की स्थानिय प्रत्याशी को वोट डालेगी। कांग्रेस प्रदेशमहासचिव विजेन्द्र यादव, राजेन्द्र त्यागी, संजीव शर्मा, अनुज चौधरी, रजनी कांत शर्मा, मनोज चौधरी (पार्षद),अजय शर्मा (पार्षद) चेतना यादव, मांगेराम,प्रदीप उपाध्याय, मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, विवेक त्यागी, विजेंदर यादव, संदीप शर्मा, राहुल यादव आदि लोग शामिल रहे।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad