जौनपुर: अर्ध सैनिक बल के साथ निकला फ्लैग मार्च | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

जौनपुर: अर्ध सैनिक बल के साथ निकला फ्लैग मार्च

मतदाताओं को भय मुक्त होकर मतदान करने का दिलाया भरोसा

शाहगंज । कोतवाली सर्किल के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासन की मुस्तैदी दिखनी शुरू हो गयी है।बकायदा अति संवेदनशील स्थानों पर सीआईएसएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर असमाजिक तत्वों को कड़े लहज़े में चेताया कि यदि चुनाव के दौरान किसी ने मतदान में बाधा पहुचाया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वहीं ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें l
शांतिपूर्ण ढंग से होली सम्पन्न कराने के बाद जिला प्रशासन का फोकस लोकसभा चुनाव पर टिक गया है।भारी भरकम सीआईएसएफ जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया।मुख्य कस्बे से शुरू हुआ फ्लैग मार्च विभन्न वार्डो में पहुच कर मतदाताओं को यकीन दिलाया कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें।वहीं दूसरी तरफ़ शाहगंज सर्किल के अंतर्गत मतदान स्थलों का सेक्टर मजिस्ट्रेट और राजस्वकर्मी बूथों का जायजा ले रहे है। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल ने नगर के अतिरिक्त आस पास के गांवों और बाजारो में पहुच कर फ्लैगमार्च किया। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह मार्च की कमान संभाले हुए थे।इस दौरान उन्होंने ने कहा कि असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।प्रशासन हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने को कटिबद्ध है और अराजकता फ़ैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
Posted by : sp.verma

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad