जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी जी गाजियाबाद में खेल गए हिन्दू कार्ड
गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा के माध्यम से हिंदू कार्ड खेलने का काम किया। उन्होंने कहा कि जहां अखिलेश सरकार में कांवड यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाया था। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद कांवड यात्रा को नया रूप देने का काम किया। उन्होंने ये भी जोर दिया कि मंदिरों में घंटे भी बजेंगे। इस बीच श्री योगी ने कांग्रेस,समाजवादी पार्टी,बसपा और रालोद पर नकारात्मक राजनीति करने का तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए जो गैर भाजपायी दल नाकारात्मक राजनीति कर रहे है वह सभी के सामने है। दुर्भाग्य पूर्ण पहलू ये है कि सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के स्वरूप भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राक पर भी इन दलों के द्वारा सवाल खडे किए जा रहे है। देश बल्कि प्रदेश की जनता निश्चित तौर पर नकारात्मक राजनीति करने वाले दल एवं उनके प्रत्याशियों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि गैरभाजपाई अपने मंसूबों में कदापि कामयाब नहीं होंगे। इस दौरान खोडा से जिला पंचायत सदस्य कालू यादव ने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का एलान किया। श्री योगी ने भारत माता की जय के उदघोष के बीच उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की धरती पर लोग एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर चुनने के लिए एकत्र हुए है। यहां की आवाज प्रदेश की सभी 80 सीटों पर पहुंचनी चाहिए। गैर भाजपायी दलों के सवालों के बीच ये देखना होगा कि 2014 से पहले देश में क्या हालात थे। हर तरफ अराजकता और विकास में बाधा डालने का काम हो रहा था तथा यूपीए वाली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था। दुनिया के दूसरे मुल्कों में भारत का सम्मान समाप्त हो गया था। नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेकर व्यवस्था देने का संकल्प लिया था। पांच साल के दौरान देश की तस्वीर बदली है जो कि सभी देश वासियों के सामने है। परिवारवाद और जातिवाद से हटकर काम पहली बार किया गया।
फोटो नम्बर-4 केप्शन

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad