गाजियाबाद, रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने रैली को संबोधित करने से पहले जस्सीपुरा स्थित शहर के ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद उन्होंने भोजन किया और करीब बीस मिनट रुकने के बाद जनसभा की ओर रवाना हो गए। इस अवसर सीएम योगी को मंदिर प्रशासन की ओर से दूधेश्वर भगवान का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। रामलीला मैदान में सीएम योगी का हेलीकाप्टर उतरने के बाद वह सीधे कार द्वारा 12.20 पर दूधेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, जहां दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य व छात्रों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद भगवान दूधेश्वर का सीएम योगी ने दुग्धाभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया। पूजन के उपरांत मंदिर के महंत नारायण गिरि ने सीएम योगी को दूधेश्वरनाथ का प्रतीक चिन्ह व पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मंहत नारायण गिरि से वार्ता करते हुए कहा कि भगवान दूधेश्वर के पूजन का सौभाग्य उन्हें फिर से प्राप्त हुआ यह उनके नसीब में था कि भगवान भोले का आशीर्वाद उन्हें मिला। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दाल,चावल व रोटी खाई और वापस रामलीला मैदान की ओर रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रत्याशी वीके सिंह, मेयर आशा शर्मा, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एडीएम सिटी शैलेन्द्र सिंह,मंदिर प्रवक्ता एसआर सुथार, धीरज कुमार, विजय मित्तल, पार्षद जाकिर सैफी, बीके शर्मा हनुमान आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Sunday, 31 March 2019
रैली से पहले सीएम ने लिया दूधेश्वरनाथ का आर्शिवाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment