लोनी,गाजियाबाद। (तरूणमित्र) देहात क्षेत्र के खडखरी ग्राम,चिरोड़ी मार्ग पर सभी नियमों को ताक पर रखकर भट्टॊ का संचालन जोरों पर है। भट्टा संचालकों द्वारा अधिक धन कमाने के चक्कर में इन भट्टॊ पर खुलेआम रबड़ जलाई जा रही है। जिस कारण इनकी चिमनीओं से निकलने वाला जहरीला धुआं आसपास के लोगों के लिए एक मुसीबत बना हुआ है। धुएँ के प्रभाव से लोग गम्भीर बीमारियों का शिकार बन रहे हैं | भट्टा संचालकों की दबंगई के कारण ग्रामीण इनका विरोध तक नहीं करते | दूसरी ओर भट्टॊ से आसपास की कृषि भूमि पर भी असर पड़ रहा है | नजदीक की उपजाऊ भूमि भी बंजर होती जा रही है। जिसके गम्भीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी इस ओर से अंजान बने बैठे हैं। यही कारण है कि भट्टा संचालकों द्वारा बेधड़क होकर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया जा रहा है |
Post Top Ad
Monday, 25 March 2019
भट्टा संचालकों की दबंगई के आगे ग्रामीण लाचार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment