ताबड़तोड़ गोलियां बरसा बसपा नेता की हत्या,क्षेत्र में सनसनी  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 25 March 2019

ताबड़तोड़ गोलियां बरसा बसपा नेता की हत्या,क्षेत्र में सनसनी 

लोनी, गाजियाबाद।(तरूणमित्र) सोमवार सुबह सवेरे दिखाया बदमाशों ने तांडव | बॉर्डर थाना अंतर्गत बैहटा हाजीपुर गांव के उत्तरांचल सोसाइटी में शब्बर जैदी (60 वर्ष) पुत्र मुजफ्फर हुसैन की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह सुबह 6 बजे घर से कुछ ही दूरी पर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे | जानकारी के मुताबिक स्वीट कार में सवार कई बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर  घटना को अंजाम दिया | उन्हें छह गोलियां लगी हैं | घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई | सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन, क्षेत्राधिकारी लोनी राजकुमार पांडे एवं बॉर्डर थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच शुरू की | हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है | परिवार का रो रो कर बुरा हाल है | उनके परिवार में एक लड़का फैजल एवं तीन बेटियां है | शब्बर जैदी 2006 में नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव भी बसपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ चुके हैं | फिलहाल वह प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे | वह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर्ड थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad