दिल्ली पुलिस ने किया लड्डू गैंग का पर्दाफाश* *तीन गिरफ्तार* | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 25 March 2019

दिल्ली पुलिस ने किया लड्डू गैंग का पर्दाफाश* *तीन गिरफ्तार*

पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिले की मानसरोवर पार्क थाने की पुलिस ने लड्डू गैंग के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है यह बदमाश इतने शातिर थे कि लड्डू में नशे की टेबलेट मिलाकर मंदिरो और मजारों के बाहर खड़े ई रिक्शा में बैठकर ई रिक्शा चालकों को प्रसाद के रूप में नशे का लड्डू खिला देते थे और उसके कुछ देर बार जब ई रिक्शा चालक नशे में होकर गिर जाता था उसके बाद गिरोह के लोग ई रिक्शा चालक का रिक्शा और पैसे मोबाइल फोन लेकर फरार हो जाया करते थे, दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जीतपाल को मुखबीर के जरिए गुप्त सूचना मिली की लड्डू गैंग के कुछ बदमाश नत्थू कॉलोनी चौक के पास आने वाले हैं हेड कांस्टेबल जीत पाल ने इस बात की जानकारी अपने अधिकारियों से साझा की और एसीपी सीमापुरी राम सिंह और मानसरोवर पार्क थाने के एसएचओ मंगेश त्यागी ने टीम का गठन किया,और नत्थूपुरा चौक के पास से लड्डू गैंग के तीन बदमाशों को धर दबोचा,बदमाशो की पहचान,साबिर 35 साल जे जे कॉलोनी उत्तम नगर के रूप में हुई है जबकि दो और बदमाश साकिर और बबलू लोनी के नसबंदी कॉलोनी के रहने वाले है,पुलिस की पूछताछ में गिरोह का मुखिया साबिर ने बताया कि वह दो दर्जन से ज्यादा ई रिक्शा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है, साबिर की निशानदेही पर पुलिस ने 22 ई रिक्शा और 30 नशे की टेबलेट,एक चाकू, 8 नशे के लड्डू बरामद किया है,फिलाल दिल्ली पुलिस की माने तो इस गिरोह के पकड़े जाने से दिल्ली में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की वारदातों में कमी आएगी,।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad