लखनऊ। राजधानी के माल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 19 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे बाग में आम के पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों ने दुराचार के बाद हत्या कर शव को लटकाये जाने की आशंका जतायी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद रुदानखेड़ा गांव निवासी भगत सिंह की बाग में लकड़ी लेने गयी गयी महिलाओं ने एक किशोरी का शव लटकते देखा। शव बाग में लटकने की सूचना पर पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी शिनाख्त करायी ,लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सोशल मीडिया पर शव का फोटो वायरल होने पर शव की शिनाख्त पड़ोसी गांव अटारी निवासी किसान मुन्नीलाल की 19 वर्षीय पुत्री कुसमा के नाम से उसके बड़े भाई जंगबहादुर ने की है। मृतका के भाई के अनुसार उसके माता पिता रिश्तेदारी में हुई एक अंत्येष्ठि में शामिल होने ललईखेड़ा गये थे। घर के अन्य सदस्य आगामी पांच अप्रैल को होने वाले चचेरे भाई श्रीराम यादव के तिलक की तैयारी में दूसरे घर पर व्यस्त थे। जंगबहादुर के अनुसार मृतका सुबह नौ बजे जीजा के घर गोपालपुर होली मिलने की बात कहकर घर से निकली थी। घटना की सूचना पर मां यदुराई व पिता मुन्नीलाल का रो- रो कर बुराहाल है। मृतका अपने पांच भाई बहनों में चौथे नम्बर पर थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही करने की बात बताई है।
No comments:
Post a Comment