राहुल गांधी आज तमिलनाडु में अपने चुनावी अभियान का करेंगे शुरुआत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 12 March 2019

राहुल गांधी आज तमिलनाडु में अपने चुनावी अभियान का करेंगे शुरुआत

नागरकोइल में जनसभा आयोजन की भारी भरकम तैयारी

तमिलनाडु ब्यूरो से डॉक्टर आर.बी. चौधरी
चेन्नई (तमिलनाडु)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम तमिलनाडु के नागरकोइल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह इस जनसभा संबोधन के बाद तमिलनाडु में यूपीए गठबंधन क़े चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर गठबंधन में सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जहां कई महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की जाएगी।

राहुल गांधी के पूर्व निर्धारित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार आज तड़के चेन्नई पहुंचने वाले हैं।यहां पहुंचने के बाद शहर के बहुचर्चित स्टैला मैरिस कॉलेज फॉर विमेन में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।
बाद में वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु में अपने चुनावी अभियान की जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक सार्वजनिक बैठक और तमिलनाडु की पहली बृहद जनसभा संबोधित करने के लिए नागरकोइल जाएंगे। जहां पर कांग्रेस कमेटी तथा सहयोगी पार्टियों की तरफ से तमिलनाडु विकास के मामले पर अपने विचार साझा करेंगे इसके लिए काफी तैयारी की गई है। जनसभा संबोधन के तुरंत बाद आज नागरकोइल के आस-पास के जनप्रतिनिधियों मिलेंगे एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श भी करेंगे।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टियों में डीएमके, सीपीआई (एम), सीपीआई, आईयूएमएल, वीसीके और एमडीएमके सहित गठबंधन के सभी दल आज की बैठक में सभी चुनावी अड़चनों को दूर कर लिया जाएगा। साथ ही साथ सभी सहयोगी पार्टियों के सहमति से चुनावी गठबंधन की मजबूती और तमिलनाडु चुनाव अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई जाएगी। आज सीटों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार यह आयोजन राज्य में यूपीए गठबंधन की पहली बड़ी जनसभा होगी। जहां मोर्चे के सभी दल गठबंधन के नेता द्रमुक को पसंदीदा सीटों की अपनी सूची सौपेंगे और सीट आवंटन पर आमने सामने बात होगी। यह किया जा रहा है कि यूपीए गठबंधन के सीटों का आवंटन की तस्वीर अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad