कुदरत के आगे सभी टेक्नोलाजी फेल, यही बता रहा है ये ​वीडियो | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

कुदरत के आगे सभी टेक्नोलाजी फेल, यही बता रहा है ये ​वीडियो

वेस्टलैंड: भूकंप हो या फिर बाढ़, जब भी आती है कुछ नहीं बचता। हाल ही में कुदरत का भयानक कहर देखने को मिला। जब एक लंबा-चौड़ा मज़बूत ब्रिज पानी की लहरें अपने साथ बहा कर ले गईं। आप भी देखिए ये सहमा देने वाला वीडियो।

कुदरत के कहर के आगे किसी की नही चलती। भूकंप हो या फिर बाढ़, जब भी आती है कुछ नहीं बचता। ये प्राकृतिक आपदा अपने साथ सब बहा कर ले जाती हैं. हाल ही में कुदरत का भयानक कहर देखने को मिला। जब एक लंबा-चौड़ा मज़बूत ब्रिज पानी की लहरें अपने साथ बहा कर ले गईं. आप भी देखिए ये सहमा देने वाला वीडियो…

ये नज़ारा न्यूजीलैंड के वाइओ ब्रिज़ का है। जब तेज़ बारिश अपने साथ इसे बहा कर ले जाती है। वेस्टलैंड शहर में इस भयानक बारिश के चलते इमरजेंसी घोषित किया हुआ है।

इस बारिश के चलते लोगों से गुज़ारिश की गई है कि अपने घरों से ना निकलें. रोड और यातायात के सभी साधन बंद किए हुए हैं।

वेस्टलैंड की मेयर ब्रुश स्मिथ का कहना है कि इस शहर में 100 सालों बाद ऐसी बारिश हुई है। असर पूरे शहर पर देखा जा रहा है। मैंने सभी नदियों में ऐसा उफान पहले नहीं देखा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad