हरदोई- आपसी गिले-शिकवे भुलाकर पारंपरिक ढंग से मनाया होली का त्यौहार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 22 March 2019

हरदोई- आपसी गिले-शिकवे भुलाकर पारंपरिक ढंग से मनाया होली का त्यौहार

पाली(हरदोई) लोगों ने आपसी गिले-शिकवे भुलाकर पारंपरिक ढंग से एक दूसरे को गले लगा कर रंगो के पर्व होली को बड़े ही हर्षोल्लास के बीच मनाया गया त्यौहार के समय नगर की शान्ति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पाली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही

गुरुवार की सुबह होलिका दहन के साथ ही होली के पावन पर्व की शुरुआत होते ही नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक लोगों ने खेतो से लाये गये बाली समेत जौ के पौधों से मुजरिया बना कर गाँव मोहल्लो के लोगों ने इकट्ठा होकर फगुहा गीतों को गाते हुए होली की परिक्रमा कर आखत डालने के बाद पिचकारी से निकलने बाली प्रेम भरी रंग-बिरंगी धार ने लोगों के तन के साथ मन को भी सराबोर कर दिया अबीर गुलाल की बौछार के साथ डी जे की धुनों पर थिरकती मस्ती करती लोगों की टोली होली के त्यौहार मे चार चाँद लगा रही थी शाम के समय लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बडे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए होली के पकवानों मे खास कर गुजिया और आलू से बनाये गये कचरी पापड़ो का स्वाद लिया इस मौके पर राजनीति से जुड़े लोगों भी पीछे नही रहे सभासद आकाश गुप्ता भाजपा नेता आलोक शुक्ल, कुलदीप मिश्र, अनमोल बाजपेयी समेत सपा नेता एवं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रिजवान खान ने भी घर घर जाकर लोगों से गले मिलकर होली की खुशियाँ मनाते हुए लोगो को होली की मुबारकबाद दी त्यौहार के समय अराजकता फैलने बाले लोगो पर पाली पुलिस के गस्ती दस्तों की पैनी नजर रही जिसकी बजह क्षेत्र मे कही से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नही है

रिर्पोटिग अनुपम पाठक संवाददाता दैनिक तरुणमित्र पाली

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad