नई दिल्ली। 30 अप्रैल के बाद से फेसबुक कुछ स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद देगी। जी हां, कई विंडोज फोन पर फेसबुक और उसके अन्य एप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि फेसबुक अपने एप फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट इस महीने के अंत तक विंडोज फोन के लिए खत्म कर रही है। लेकिन बता दें विंडोज यूजर्स के पास दूसा विकल्प भी है अगर वह चाहे तो थर्ड पार्टी एप की सहायता से ये सभी सर्विस इस्तेमाल कर पाएंगे।
फेसबुक द्वारा इन सेवाओं को बंद करने की सबसे पहले जानकारी इनगैजेट ने रिपोर्ट की थी। इससे पहले व्हाट्सएप का सपोर्ट भी विंडोज के कई फोन से हटा लिया गया है। हालांकि विंडोज 8.1 और विंडोज 10 पर अभी भी व्हाट्सएप सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने व्हाट्सएप सपोर्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment