मैनपुरी। यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है। इसमें करीब 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ट्रक में जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टक्कर की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए। बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। साथ ही साथ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत बस और ट्रक को एक्सप्रेसवे से हटवाया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। अभी तक हादसे के कारणों के पता नहीं चल पाया है।
मैनपुरी के पास हुआ पहला हादसा
मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के पास दिल्ली से वाराणसी जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक के साथ टक्करा गई। इस भीषण सड़क हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री घायल हो गए.। सभी घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय शंकर राय सहित कई थानों की पुलिस बल मौके पर राहत कार्य मे जुट गई। पुलिस के मुताबित, गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है।
क्रेन की मदद से शवों को निकाला
घटना में बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग वाराणसी घूमने जा रहे थे।
थाना डौकी इलाके में हुआ दूसरा हादसा
थाना डौकी इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गये। आनन फानन में घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
आजमगढ़ से दिल्ली जा रही थी बस
बताया जा रहा है स्लीपर बस आजमगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लग गई, जिससे ये हादसा हुआ।

No comments:
Post a Comment