टाटा पावर में धमाके से दहशत में मुंबई का लालबाग इलाका | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 April 2019

टाटा पावर में धमाके से दहशत में मुंबई का लालबाग इलाका

मुंबई । महानगर के लालबाग का इलाका रविवार को धमाके आवाज से थर्रा उठा। धमाके के तुरंत बाद बिजली गायब हो गई और लोग अनहोनी की आशंकाओं के बीच दहशत में आ गए। मामला था टाटा पावर के केंद्र में धमाके का। पहले धमाका हुआ उसके बाद धुएं का गुब्बार उठा, जैसे सफेद धुएं का जाल बीछ गया हो। करीब डेढ़ घंटे तक लालबाग और आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल रहा।

रविवार को अवकाश होने के कारण सभी आराम और खुशी के माहौल में थे कि अचानक इतना जोरदार धमाका हुआ कि लोग घबरा गए। यह ब्लास्ट लालबाग स्थित टाटा पावर के केंद्र में ङुआ था। जो आंबेवाडी से करीब है। यहां लोढ़ा ग्रुप की गृहनिर्माण परियोजना का काम चल रहा है, जो टाटा पावर केंद्र से बिल्कुल सटी हुई है। टाटा पावर के इस केंद्र से बेस्ट को भी बिजली सप्लाई दी जाती है। इसके अलावा मुंबई की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन के ओवर हेड वायर को भी सप्लाई दी जाती है। यह हादसा सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर हुआ। इसके कुछ दूरी पर केईएम, टाटा कैंसर, कामगार, वाडिया और वेटनरी जैसे अस्पताल हैं। सर्जरी और उंची इमारतों की लिफ्ट में किसी के फंसे होने की आशंकाओं के बीच पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। लोग घरों के बाहर निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल रहा। इससे पहले भी टाटा पावर के खंभे से तार टूटने के अनुभव से इलाके के लोग वाकिफ हैं। इस घटना के बाद कई क्षेत्रों की बत्ती गुल रही।

घटना की जानकारी मिलते ही बेस्ट प्रशासन हरकत में आ गया। बेस्ट प्रवक्ता बालासाहेब जोडगे ने बताया कि वे टाटा पावर के संपर्क में हैं। यह सही बात है कि हादसे के बाद कुछ इलाकों की पावर सप्लाई रोकी गई है। टाटा पावर की ओर से कहा गया है, मरम्मत का कार्य जारी है। करीब डेढ़ घंटे बाद बिजली आपूर्ति पूर्ववत होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है। इस बीच दमकल विभाग की गाड़ियां भी घटना स्थल पर पहुंची। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad