सीतापुर। आये दिन रफ्तार की वजह से कई घरों का चिराग बुझ जा रहा है लेकिन फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के सीतापुर जिला का है यहां तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से मौके पर चीखपुकार मच गई।
राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को घंटों की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोलस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना सीतापुर जिला की है। यहां मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार देर रात इमलिया सुल्तानपुर थानाक्षेत्र के गांव शेरपुर के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि कार सवार चार लोग अमित गुप्ता, संदीप सिंह, सोनू शर्मा, ऋषि नाथ मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर राय साहब द्विवेदी ने बताया कि कार में सवार सभी लोग लखनऊ जिले के बताए जा रहे हैं। मौके पर ही तीन की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल ऋषि नाथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतको के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई।

No comments:
Post a Comment