लखनऊ। राजधानी के काकोरी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गये। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक काकोरी इलाके के मौलवीखेड़ा अमेठिया सलेमपुर निवासी 23 वर्षीय नीरज शुक्रवार को रात करीब 10 बजे अपने दो साथियों रोहित और अभिषेक के साथ मोटरसाइकिल यूपी 32 एबी 1845 से बारात में काम करने के बाद वापस गोलाकुआं की ओर से अपने घर मौलवीखेड़ा की तरफ जा रहा थे । जैसे ही कुसमौरा मोड़ के पास पहुंचे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार नम्बर यूपी-76 आर 8592 ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेन्टर पहुंचाया,जहां नीरज ने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया। वहीं रोहित व अभिषेक ही हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश में जुटी है।

No comments:
Post a Comment