चंद कदम दूरी पर पिकेट पुलिस रहती है मौजूद
मल्लावां,हरदोई 20 अप्रैल -मल्लावां कस्बे के प्रमुख चौराहे पर आलोक चरण किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर लगभग डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया । घटना की जानकारी होने पर कोतवाल महेश कुमार गोले ने पहुंचकर मौके की जांच पड़ताल की।मल्लावां के गायत्री मंदिर रोड निवासी आलोक चरण गुप्ता पुत्र राम शरण गुप्ता चौराहे पर होलसेल किराने की दुकान चलाते हैं। शनिवार को सुबह जब रोज की तरह दुकान खोलने गए तो शटर उठा कर अंदर देखा तो दुकान में सारा रखा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और दुकान में रोशनी आ रही थी। दुकान के नीचे लगी टीन से हटाई तो वहां पर सेंध लगी हुई पाई तो आसपास के दुकानदारों को चोरी की सूचना दी। दुकानदार आलोशरण गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत्ते में रखा काजू ,मुनक्का,सिगरेट, बादाम,बीड़ी अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। चोरी सामान की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की है। घटना की जानकारी पर कोतवाल महेश कुमार गोले ने दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल की ,जबकि पिछले ही दिनों चोरी के छुटपुट घटनाएं होती रही हैं।

No comments:
Post a Comment