गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर एक गैंग के पांच बदमाश दूसरे गैंग के बदमाश की हत्या करने की योजना बना रहे थे। जानकारी प्रकाश में आने पर इंदिरापुरम पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि २०१० से दिल्ली मंडोली निवासी सुंदर भाटी व प्रविंदर यादव के बीच रंजिश चली आ रही है। प्रविंदर फिलहाल पैरोल पर आकर फरार चल रहा था। बीती रात सुंदर भाटी गैंग को पता चला कि प्रविंदर शॉप्रिस मॉल के पास आने वाला है। प्रविंदर के आने की भनक लगते ही सुंदर भाटी अपने साथियों दिल्ली निवासी मुकेश सिंह, पुनीत चौहान, राहुल व अंकित के साथ हथियारों से लैस होकर हत्या की योजना बनाते हुए पहुंच गये। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या के लिए कुछ बदमाश एकत्र हो रहे हैं। मामला संज्ञान में आते ही इंदिरापुरम पुलिस ने जाल बिछाकर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया।
Post Top Ad
Thursday, 4 April 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment