गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने एक युवक को टक्कर मारदी जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। वहीं ड्राइवर अभी फरार बताया जा रहा है। विजयवीर पाल परिवार के साथ बिहारी पूरा में रहते है। उनका बेटा अमित(17) सुबह को पेपर डालने का काम करता था। गुरूवार सुबह वह एनएच 24 पर पेपर डालने के लिए जा रहा था। इसी दौरान भारत पेट्रोल पंप के पास दिल्ली की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ हो गयी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही इसबात की सूचना पुलिस को कॉल कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शव को पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया है। थानाप्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया जाएगा। युवक के परिजनों को इसबाबत सूचना दे दी गयी है। वहीं आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Post Top Ad
Thursday, 4 April 2019
अखबार बाट रहे किशोर की बस से कुचलकर मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment