आचार संहिता में दो लाख रूपये रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ़्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 April 2019

आचार संहिता में दो लाख रूपये रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ़्तार

 गया सदर के एसडीओ है सूरज कुमार सिन्हा ,निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान  की टीम को मिली कामयाबी

पटना ( अ सं ) । लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे देश में आचार संहिता लागू हैं ,यानी की व्यवस्था की सरकार ।इसमें भी बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं ।इसका जीता जागता उदाहरण हैं गया सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा की गिरफ्तारी ।निगरानी टीम ने एसडीओ को 2 लाख रूपये रिश्वत लेते उनके आवास से धर दबोचा हैं ।
निगरानी विभाग में लिखित शिकायत हुई की गया सदर के एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ,भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और घुसखोरी का व्यापार कर रहे हैं । अपर पुलिस महानिदेशक ,निगरानी के आदेश पर डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम गठित किया गया । गुरुवार की देर शाम निगरानी टीम ने सदर एसडीओ गया के सरकारी आवास पर छापेमारी किया और आरोपी एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा को 2 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।निगरानी के इस कार्रवाई के बाद सरकारी महकमे में जहां दहशत है वहीं दबे जुबान लोग यह भी कहं रहे है सभी जगह भ्रष्टाचार का आलम है, कोई बताएं बिना रिश्वत के कहीं काम होता हैं क्या ? जायज काम के लिए रिश्वत लिया जाता हैं ,गलत काम तो छोड़िए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad