स्कूली ड्रेस पहने बदमाशो ने महिला से की लूट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 April 2019

स्कूली ड्रेस पहने बदमाशो ने महिला से की लूट

महिला बैंककर्मी से भी लूटी चेन

लखनऊ। पुलिस से बेखौफ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने राजधानी के दो थाना क्षेत्रों में बुधवार को महिलाओं के गले से चेन लूटकर फरार हो गये। पहली घटना गााजीपुर की है। यहां डिस्कवर सवार स्कूली ड्रेस पहने लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं गोमीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने युवती के गले से चेन लूट लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजीकोरम पूरा कर लौट गई।

मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-14 मकान न बर 821 गाजीपुर थाना क्षेत्र निवासी मंजू श्रीवास्तव बुधवार की दोपहर मार्किट कर बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही थी। तभी डिस्कवर गाड़ी सवार ब्लू कलर की स्कूली ड्रेस पहने लुटेरों ने उनके गले से चेन लूट लिया और फरार हो गये। स्थानीय लोग स्कूली ड्रेस पहने बदमाशों को देख सकते में आ गये। वहीं पुलिस को भी पीडि़ता के इस आरोप पर विश्वास नहीं हो रहा था। इसके अलावा दूसरी ओर गोमतीरनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत एचडीएफसी बैंक कर्मी शिवानी श्रीवास्तव पुत्री एमपी श्रीवास्तव यहां परिवार के साथ रहती है।

आरोप है कि विवेक खण्ड सेक्टर-4 के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन लूट कर फरार हो गये। स्थानीय लोगो ने बताया की लुटेरें गोमतीनगर के मिठाईलाल चौराहे के पास वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। इन्सपेक्टर का कहना है कि पीडि़ता एलडीए मार्किट से होकर सड़क के विपरीत दिशा होकर जा रही थी। तभी बदमाशो ने चेन छिना। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरापियों की तलाश शरु करने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad