नई दिल्ली। कई दिनों से खबरें चल रही थीं कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को वाराणसी से चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस खबर को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि प्रियंका गांधी अगर वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो वो पीएम मोदी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।
फिलहाल कांग्रेस ने इन अटकलों को खारिज करते हुए वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया है। बता दें कि अजय राय 2014 में भी वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। उस वक्त अजय राय करीब 75 हजार 614 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। दूसरे नबंर पर केजरीवाल थे जिन्हें लगभग 2 लाख वोट मिले थे। वहीं पीएम मोदी ने 5 लाख से ज्यादा वोट पाकर जीत दर्ज की थी।
आपको बता दें कि पीएम मोदी 26 तारीख को वाराणसी से अपना नामांकन करेंगे। इसको लेकर भाजपा की तरफ से तैयारियां काफी जोरों से है। पीएम मोदी के नामांकन में एनडीए के कई नेता और मोदी कैबिनेट के कई मंत्री शामिल रहेंगे।
नामांकन के दिन पीएम मोदी काल भैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जाएंगे। भाज के प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन के दौरान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और संसदीय दल के सदस्यों के साथ कई राज्यों के एनडीए के बड़े नेता, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में एनडीए के लोगों में से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल नेता प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, एआईएडीएमके के नेता, असम गण परिषद के नेता, अपना दल के नेता और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शामिल होने की संभावना है।

No comments:
Post a Comment