केजीएमयू ने फिर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 1 April 2019

केजीएमयू ने फिर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। राजधानी के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने फिर जीता आल इंडिया इंटर मेडिकल पढ़ाई हो या खेल का मैदान किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय हमेशा अग्रणी रहता है।मौलाना आजाद चिकित्सासंस्थान, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 24 मार्च से 29 मार्च 2019 तक आयोजित आॅल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में केजीएमयू की क्रिकेट टीम ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है।

20 रनों से शिकस्त दी

इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 12 टीमों ने प्रतिभाग किया था।फाइनल मैच में केजीएमयू ने मौलाना आजाद चिकित्सा संस्थान को 20 रनों से शिकस्त दी। केजीएमयू की टीम से कप्तान गौरमोहन यादव मैन आॅफ द सीरीज बने, सतीश कुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा तन्मय खुराना को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। गौरतलब है कि किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पिछले वर्ष मेरठ मेडिकल काॅलेज को हरा कर इसी टूर्ना मेंट में विजेता बना था। इस अवसर पर चिकित्साविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भटट् एवं एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो एपी टिक्कू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाईयां दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad