लखनऊ। लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि आजम खान देश की राजनीति में कोढ़ हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को देश पर बोझ बने आजम खान पर पाबंदी लगाना चाहिए। अखिलेश यादव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन साइकिल पर हाथी बैठ गया था, उसी दिन सपा खत्म हो गई थी।
उन्होनें कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का एक मात्र रास्ता यही है कि नरेंद्र मोदी फिर पीएम बनें। उन्होंने कहा कि घटिया मानसिकता वाले लोगों को जनता कभी नहीं स्वीकारेगी। नरेश अग्रवाल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
नरेश अग्रवाल चुनाव के चलते प्रचार में जुटे हैं। इसी दौरान वह एक चुनावी सभा में मंच से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साध रहे थे। हालांकि, अग्रवाल अक्सर अपने भाषणों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले दिनों जनवरी महीने में उनके एक कार्यक्रम में शराब बांटे जाने का मामला सामने आया था।

No comments:
Post a Comment