सुल्तानपुर—- मेनका गांधी लगातार मतदाताओं को अपने लफ्जो में सचेत करने का प्रयास कर रही है कि जिसकी जितनी भागेदारी होगी उसकी उतनी हिस्से दारी होगी अभी कुछ दिन पहले तुरबखानी में उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए साफ तौर पर बता दिया था कि जब आप लोग वोट नही करोगे तोहमारे पास जब काम के लिये आओगे तो सोचना पड़ेगा इतना ही नही मेनका गांधी ने अपने लफ्जो में यह भी इशारा कर दिया था कि नौकरी सौदेबाजी भी होती है उनका इशारा साफ था कि वोट दोगे तो काम होगा जिसमें मेनका गांधी मीडिया की सुर्खियों में छा गई और चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया था फिर भी मेनका गांधी वोटरों को सचेत कर रही है बहरहाल वायरल वीडियो में मेनका गांधी ने साफ तौर पर कह दिया कि जितनी भारी होती है बहुमत उतना ही ज्यादा काम होता है उन्होंने वोटरों को आगाह करते हुय कहा कि मैने पीली भीत में चार कटेगरी बांटा है जिसमे जिस गांव से 80 प्रतिशत मत मिले है उन्हें A ग्रेड में सबसे पहले उन गांव का विकास होगा जिसमें 60 प्रतिशत मत मिले है वह B ग्रेड ,उनका पहले ग्रेड का कार्य पूरा होने पर होगा जिसमें 50 प्रतिशत मत मिले है वह c ग्रेड उनका c ग्रेड का कार्य पूरा होने के बाद और हिदायत दिया कि D ग्रेड न लाये उन्होंने आगे यह भी कहा कि किस गांव में कितने मत है मुझे बताने की जरूरत नही है ।
Post Top Ad
Sunday, 14 April 2019
मेनका गांधी ने वोटरों को दी हिदायत कहा कटेगरी पर होगा काम डी कटेगरी से बचे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment