निर्वाचन व्यय का विवरण निर्धारित समय पर उपलब्ध करायें-व्यय प्रेक्षक
हरदोई।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए विधान सभावार लगायी गयी पोलिंग पार्टियों, ईवीएम एवं वीवी पैट का रेमाईन्डजेशन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के हाल में 31 लोक सभा हरदोई के व्यय क्षक रवि किरन आनन्दराव उबाले, सामान्य पे्रक्षक डा सन्दीप रेवाजी राठौर एवं 32 लोक सभा मिश्रिख के सामान्य पे्रक्षक दीपक एम मुगलीकर की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर 31 लोक सभा हरदोई एवं 32 मिश्रिख के प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे से कहा कि समस्त विधान सभाओं में लगी पोलिंग पार्टियों एवं ईवीएम की जानकारी सभी पार्टी के प्रत्याशियों को होनी चाहिए, इसलिए सभी को विधान सभावार लगी पोलिंग पार्टियों व ईवीएम की सूची उपलब्ध करा दें। प्रेक्षक ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को निर्देश दिये कि 31 एवं 32 लोक सभा निर्वाचन में बूथवार लगायें गये पुलिस कर्मियों की सूची कल तक उन्हें उपलब्ध करायें। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह निर्वाचन व्यय का विवरण निर्धारित समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराते रहें।रेमान्डजेशन के समय आरओ मिश्रिख आनन्द कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कुं ज्ञान्नजय सिंह, सभी एआरओ एवं राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment