हरदोई- एयरटेल नेटवर्क ध्वस्त, अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 14 April 2019

हरदोई- एयरटेल नेटवर्क ध्वस्त, अधिकारी मस्त और जनता त्रस्त

हरदोई।सबसे तेज इंटरनेट स्पीड और हर जगह नेटवर्क होने का दावा करने वाली एयरटेल कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने में नाकाम साबित हो रही है। सरकार और ट्राई की सख्ती के बाद भी मुनाफा कमाने की होड़ में विज्ञापन में किये वायदा के अनुसार पैसा लेने के बाद भी उपभोक्ताओं को सेवायें नहीं दे रही हैं।मालूम हो कि एयरटेल के कनेक्शनों में पिछले कई महीनों से नेटवर्किंग, कॉल ड्रापिंग और इंटरनेट संबंधी समस्याएं बनी हुई हैं।
बताते चलें कि पिछले कई माह से कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में एयरटेल का नेटवर्क बहुत ही खराब चल रहा है। उपभोक्ताओं की तरफ से लगातार इंटरनेट की स्पीड स्लो होने और बार-बार नेटवर्क गायब होने की शिकायतें निरंतर की जा रही हैं।इन सबके बावजूद एयरटेल की तरफ से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कराने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।एयरटेल कंपनी ने अपने सभी उपभोक्ताओं को तेज इंटरनेट स्पीड का हवाला देकर 2जी और 3 जी सिम को 4 जी में कन्वर्ट करवाने का लोक लुभावना ऑफर दिया।लाखों की संख्या में उपभोक्ताओं ने तेज इंटरनेट स्पीड के चक्कर में सिम को 4 जी में कन्वर्ट करा लिया,लेकिन पिछले 3 माह से समूचे कछौना कस्बे व ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की स्पीड 2जी से भी कम है।कभी भी नेटवर्क गायब हो जाता है। उपभोक्ता खासे परेशान है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कछौना कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में हालत यह है कि आउटगोइंग कॉल करते समय नंबर नहीं मिल रहे, इनकमिंग के समय किसी भी नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही। इंटरनेट सेवा तो अधिकांश समय गच्चा दे रही है।यूजर्स एयरटेल की सिम लेकर परेशान है।इन्हें न तो कहीं से फोन आ पा रहा है,और न ही कहीं फोन लग रहा है। कस्टमर केयर पर समस्या बताने पर ठोस जबाव नहीं मिल रहा है।ऐसा लगता है कि एयरटेल का नेटवर्क पूरी तरह ठप है।ऐसे में अनेक उपभोक्ता परेशान होकर अपने एयरटेल नंबरो को पोर्ट करा अन्य दूसरी कंपनियों में अपना मोबाइल कनेक्शन करा रहे है। उपभोक्ताओं और रिटेलर की शिकायत के बाद भी कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।उपभोक्ताओं से पैसा पूरा वसूला जा रहा है किन्तु सर्विस नहीं मिल रही है। एयरटेल की सर्विस पिछले 3 माह से अत्यंत खराब है।उपभोक्ताओं द्वारा इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन अभी तक इस समस्या का पूरी तरह से निस्तारण नहीं हो पा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad