तमन्चे के बल पर दो सगे भाइयों से लूट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 14 April 2019

तमन्चे के बल पर दो सगे भाइयों से लूट

लखनऊ। राजधानी के थाना माल क्षेत्र में रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार दो सगे भाइयों को पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर तमंचे के बल पर पिटाई करके लूटपाट कर भाग निकले। पीड़ित ने लूट के मामले में दो युवकों को नामजद करते हुये मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश का दावा कर रही है।
माल थाना क्षेत्र के दलथम्भा गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र नन्दराम रावत ने बताया कि दो युवकों ने तमंचे के बल पर मारपीट कर नकदी व सेल फोन लूट लिया है। आरोप है कि शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे धर्मेंद्र अपने छोटे भाई रोहित कुमार के साथ अतरौली थाना क्षेत्र के गांव महीठा रिश्तेदारी से वापस अपने गांव जा रहा था। माल के सैदापुर चौराहे से रघुनाथपुर जाने वाली सड़क पर पीछे आये बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया, और कनपटी पर तमंचा सटाकर लूटपाट करने लगे विरोध करने करने पर बदमाश दोनों भाइयों की जमकर पिटाई कर 15900 रुपये की नकदी व रेडमी का सेल फोन लूट कर फरार हो गये। पीड़ित भाइयों ने सचिन पुत्र रज्जन सिंह निवासी मड़वाना व मुकेश पुत्र कल्लू फौजी निवासी रघुनाथपुर को लूट के दौरान पहचान कर दोनों विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पीड़ित भाइयों ने आरोपियों से मिल रही धमकियों व पुलिस की शिथिलता से आहत होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। एसओ माल विनोद गोस्वामी ने ारोपी मुकेश को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है। दूसरे आरोपी सचिन की तलाश किये जाने का पुलिस दावा कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad