मुठभेड़ के बाद  ऑटो लिफ्टर गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 April 2019

मुठभेड़ के बाद  ऑटो लिफ्टर गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद। राष्ट्रीय राजमार्गों/लिंक मार्गों पर यात्रियों से विशेषकर महिलाओं के साथ लूटपाट व छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने वाले आॅटो गैंग के दो गिरोह के साथ पुलिस की अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जहां आठ शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गये वहीं एक बदमाश को गोली भी लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराकर पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गये बदमाशों के पास से कई तमंचे व कारतूसों के अलावा लूट के दर्जनों मोबाइल और वाहन बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि मुठोड़ के बाद जिन दो गैंग के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है उन्होंने अब तक ऑटो में सवार दर्जनों लोगों के साथ लूटपाट व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदातों को अंजाम दिया है। इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ऑटो गैंग के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन तमंचे, 22 कारतूस, 28 मोबाइल, एक कार और ऑटो बरामद करने का दावा किया। वहीं विजयनगर पुलिस ने भी बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान लूट का माल व असलहा
बरामद करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक लुटेरा पुलिस को गच्चा देकर भाग गया। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब ऑटो में सवार आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने नोएडा सेक्टर-62 से प्रताप विहार आ रही एक कामकाजी युवती से बैग व मोबाइल लूट लिया था। पकड़े गये बदमाशों के नाम राजू उर्फ बहादुर निवासी नेपाल हाल लट्ठमार कॉलोनी, करन निवासी खोड़ा, पवन निवासी बादलपुर, संदीप व राजकुमार निवासी विजयनगर बताये गये हैं। राजू उर्फ बहादुर को पुलिस की गोली लगी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad