सोनभद्र। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में उड़ीसा जा रही है पुलिसकर्मियों से भरी स्कॉर्पियो करमा थाना क्षेत्र में एक महिला को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए जा रहे काफिले में इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह पुलिस टीम के साथ जा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार दोपहर 2 बजे भरकवाह स्वास्थ्य केंद्र के सामने काफिले की स्कॉर्पियो के सामने एक महिला आ गई। महिला को बचाने के चक्कर में चालक संदीप ने ब्रेक मारा। ब्रेक मारते ही गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई।
हादसे में इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह (40), इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी (40), कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह (35) और चालक संदीप(45) घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान चालक संदीप की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसपी सलमान ताज पाटिल भी पहुंच गए। डॉक्टरों ने घायल राजेश और प्रवीण को ट्रामा सेंटर वारणसी रेफर कर दिया। पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हो कि लखनऊ से सुबह 7 बजे 6 गाड़ियों का काफिला उड़ीसा के लिए निकला था। 6 अप्रैल को उड़ीसा में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी है। उसी कार्यक्रम में छह स्कॉर्पियो से सुरक्षाकर्मी उड़ीसा जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।
No comments:
Post a Comment