डोली शर्मा को मिला महिलाओं का सर्मथन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 April 2019

डोली शर्मा को मिला महिलाओं का सर्मथन

गाजियाबाद। कंग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा के समर्थन में आज जगह-जगह जनसभाओ व रोड शो का आयोजन किया गया। सुबह तडके सिहानी चुंगी से लेकर
विश्वास नगर, कृष्णानगर, मोमराजनगर, सिहानी सद्दीक नगर, नूरनगर से होते हुए राजनगर एक्सटेंशन तक रोड शो निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह स्थानिय लोगो ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।  जिसके बाद सिकरोड, अटौर, मौरटी, नंगलामोहनपुर, भोवापुर में कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा
ने पदयात्रा कर अपने लिए वोट मांगे इस दौरान कई ग्रामीण बुजुर्गों ने डोली शर्मा के सिर पर हाथ रखकर उनको अपना आर्शिवाद भी दिया। कांगे्रस प्रत्याशी डोली शर्मा ने जगह-जगह जनसभांऐ कर राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए घोषण पत्र के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। और आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। जनसभाओं के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को हर जगह महिला व बुर्जुगों का समर्थन सबसे ज्यादा मिल रहा है। रोड शो के दौरान, देवेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज, भूषण कुमार, विक्रान्त,सत्यप्रकाश, श्रीनिवास,मूलचंद शर्मा,राकेश त्यागी, सुमित त्यागी, संजय त्यागी, मनोज त्यागी, पाली
पहलवान, ओम दत्त शर्मा, सुबोध शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, ब्रज भूषण शर्मा, ओमपाल शर्मा, उदयभान शर्मा, जयपाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मोनू त्यागी, चेतन पाल, राम किशोर पाल, देशराज पाल, बालेश्वर त्यागी, सूरजभान शर्मा, सहदेव शर्मा, मांगेराम शर्मा जिलाध्यक्ष कांगे्रस सेवा दल, मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता व भारी संख्या में कांगे्रस कार्यकर्ता व स्थानिय लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad