गौतमबुद्धनगर। नोएडा पुलिस के तेजतर्रार बहलोलपुर चौकी इंचार्ज ने अवैध शराब व्यवसाइयों की कमर तोड़ कर रख दी है।पुलिस अधीक्षक नोएडा के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में । बहलोलपुर के थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा 01 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार व कब्जे से 52 पौव्वे अंग्रेजी इम्पेक्ट ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद आपको बताते चलें थाना फेस-III नोएडा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हनुमान मन्दिर के पास बहलोलपुर से एक शातिर शराब तस्कर रिन्कू उर्फ चेतन पुत्र जगपाल सिंह निवासी गांव डुप्टा कंला थाना रजपुरा जिला सम्भल को आश्रम रोड चोटपुर कालोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 52 पौव्वे इम्पैक्ट ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल।की । उक्त अवैध शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में थाने पर आब0 अधि0 के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम उ.नि श्री वरुण पवांर उ.नि. श्री मान सिंह सुन्दर सिंह, अनिल कुमार खेवेन्द्र सिंह ,थाना फेस-3 नोएडा शामिल रहे।
Post Top Ad
Thursday, 4 April 2019
बहलौलपुर चौकी इंचार्ज की सक्रियता से शराब तश्करों की टू टी कमर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment