लखनऊ। मलिहाबाद कोतवाली के अंतर्गत भतोईया गांव के निकट संडीला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मार्शल जीप यूपी 35 एच 5745 ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहां पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की तो चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक लालताखेड़ा रहिमाबाद की रहने वाली रामेश्वरी देवी 45 वर्ष बंजारनखेड़ा चौराहे से हरदोई लखनऊ प्राइवेट बस से भतोइया गांव में पंजाब नेशनल बैंक पैसे निकालने जा रही थी। वह बस से उतरकर बैंक की तरफ जाने लगी। तभी संडीला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मार्शल जीप ने महिला को रौंद दिया,जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मलिहाबाद इंस्पेक्टर अपराध वहीद अहमद के मुताबिक रामेश्वरी का पति रामस्वरूप किसान है परिवार में तीन बेटे है। विमल कुमार, माखन और लाखन है। मार्शल जीप को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुटी है।
Post Top Ad
Monday, 22 April 2019
तेज रफ्तार वाहन ने महिला को कुचला, मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment