इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होने वाला था। लेकिन फिल्म को लेकर फैंस की बेचैनी को देखते हुए मेकर्स ने आज ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
सलमान खान के करियर की ये पहली फिल्म है जिसमें सलमान कई सारे अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत में साल 1940 के समय की कहानी दिखाई गई है जहां प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भाषण दे रहे होते हैं।
इसके बाद सलमान खान अपने पॉवर पैक डायलॉग बोलते नजर आते हैं कि ‘जितने सफेद बाल मेरे सर और दाढ़ी में हैं उससे कई ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है।’ फिर शुरू होती है भारत नाम के एक मिडिल क्सास इंसान की कहानी जोकि यह दावा करता है कि एक आम आदमी होने के बावजूद भी उसकी लाइफ काफी दिलचस्प रही है। वहीं फिल्म में कहीं ना कहीं देशभक्ति भी साफ देखने को मिल रही है।
पूरे ट्रेलर में सलमान ही छाए नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान की 71 साल तक की कहानी के साथ देश की कहानी को भी दिखाया गया है। वहीं उनके अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की झलक देखने को मिलती है। देखा जाए तो फिल्म रोमांस, कॉमेडी एक्शन का भरपूर मसाला है।
वहीं पिछले कुछ दिनों से फिल्म के मेकर्स दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर एक-एक करके फिल्म से सलमान के सभी किरदारों को रिवील कर रहे थें। इस फिल्म के साथ सलमान खान और अली अब्बास तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। सुपरस्टार और डायरेक्टर की यह जोड़ी इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है। वहीं 5 जून को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की जाएगी।

No comments:
Post a Comment