बड़े मंगल पर चार और 11 जून में बदली रहेगी ट्रैफ‍िक व्यवस्था | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 20 May 2019

बड़े मंगल पर चार और 11 जून में बदली रहेगी ट्रैफ‍िक व्यवस्था

लखनऊ। ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल को लेकर राजधानी में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस बार बड़े मंगल पर 21 मई, 28 मई, 04 जून व 11 जून को शहर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है।

इधर से नहीं जाएं…

सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस पुरनियां रेलवे क्रॉसिंग व डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से कपूरथला, आइटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे

कैसरबाग/हजरतगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन/रोडवेज/सिटी बस सुभाष चौराहे से आइटी, कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगें
कुर्सी रोड की ओर से आने वाला यातायात विष्णुपुरी कॉलोनी व हीवेट पॉलीटेक्निक (रहीमनगर) चौराहे से नीरा नर्सिंग होम की नहीं जा सकेंगे
आइटी चौराहे से बड़े वाहन विवेकानंद पॉलीक्लीनिक निराला नगर से विवेकानंद ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुए अलीगंज की ओर नहीं जा सकेंगे।

सहारा टावर (नगर निगम जोन-3 कार्यालय) तिराहे से अलीगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा

आइटी/निरालानगर की ओर से आने वाले कॉमर्शियल वाहन ऑटो, विक्रम, चार पहिया व दो पहिया वाहन आदि निराला नगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे।

छन्नी लाल चौराहे से कपूरथला की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा

साईं मंदिर अलीगंज तिराहे की ओर से कोई भी यातायात कपूरथला चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा

अल्कापुरी तिराहे से कपूरथला चौराहा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा

सुशीला देवी स्मृतिका से प्रयागपुर हाउस तिराहे से सीधे हनुमान सेतु बंधे तिराहे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा

इधर से जाएं

मडिय़ांव ओवर ब्रिज से पुरनियां रेलवे क्रॉसिंग, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग होकर आगे जा सकेंगे।

यातायात सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्का पुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज, पुरनियां रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज के नीचे से मडिय़ांव/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे

वाहन हीवेट पॉलीटेक्निक रहीमनगर चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, निशातगंज, सिकंदरबाग होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें।

वाहन फैजाबाद रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पॉलीटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुए आगे जा सकेगा

वाहन सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बायें सहारा टावर के पीछे से साईं मंदिर तिराहे से दाहिने निरालानगर ओवर ब्रिज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे

वाहन निरालानगर तिराहे से बायें चौराहा नंबर आठ से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होते हुए आगे जा सकेंगे
वाहन वायरलेस चौराहा/सेंट्रल बैंक होकर आगे जा सकेंगे

वाहन साईं मंदिर तिराहे अलीगंज से बाएं प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे

वाहन अल्कापुरी ओबर ब्रिज, चौराहा नंबर आठ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे

वाहन हनुमान सेतु मंदिर तिराहे से बाएं, सुभाष चौराहा व न्यू हैदराबाद, निशातगंज, संकल्प वाटिका सिकंदरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे

पार्किंग व्यवस्था

अलीगंज हनुमान मंदिर की पार्किंग

अलीगंज हनुमान मंदिर के पीछे सेक्टर एच-पार्क में वाहन पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे
अलीगंज हनुमान मंदिर मेले के समीप रोड पर बनी पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क होंगे।
कपूरथला कॉम्प्लेक्स मार्ग पर सड़क के किनारे-किनारे साइकिल/रिक्शा/स्कूटर आदि पार्क होंगे

हनुमान सेतु मंदिर की पार्किंग

हनुमान सेतु मंदिर के पीछे बंधे पर बनी पार्किंग में वाहन पार्क होंगे

हनुमान सेतु नदवा बंधा रोड पर सड़क के किनारे वाहन पार्क होंगे

नोट : आवागमन मार्ग पर सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफि क पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा मंगल मेला कार्यक्रम के दौरान नहीं रोका जाएगा। इसके लिए ट्रैफि क कंट्रोल रूम नंबर- 0522 2481009, 9454405155,1073 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad