आधार भूत ढांचा निर्माण के चलते 26 मई को सहारनपुर-अम्बाला रूट पर थप रहेगा रेल यातायात | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 22 May 2019

आधार भूत ढांचा निर्माण के चलते 26 मई को सहारनपुर-अम्बाला रूट पर थप रहेगा रेल यातायात

लखनऊ। रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे का अम्बाला मंडल, सहारनपुर-अम्बाला रेल सेक्शन पर बरारा और केसरी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 283 के एक स्पेन के गर्डर बदलने के लिए दिनांक 26 मई को सुबह 08.10 बजे से रात्रि 11.05 बजे तक सभी तरह का रेल यातायात बंद रहेगा। जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार प्रभावित रहेंगी। जानकारी के अनुसार 25 मई को चलने वाली 14610 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 26 मई को चलने वाली 14609 ऋषिकेश – श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकंट एक्सप्रेस, 26 मई को चलने वाली 64502 अम्बाला-सहारनपुर एमईएमयू, 12063 हरिद्वार-ऊना लिंक एक्सप्रेस, 27 मई को चलने वाली 12064 ऊना-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस, 25 मई को चलने वाली 14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 23 मई को चलने वाली 14618 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस, 24 मई को चलने वाली 15903 डिबू्रगढ़-चंडीगढ एक्सप्रेस, 26 मई को चलने वाली 15904 चंडीगढ-डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस, 25 मई को चलने वाली 12357 कोलकत्ता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, 27 मई को चलने वाली 12358 अमृतसर-कोलकत्ता दुर्गियाना एक्सप्रेस, 25 मई को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, 27 मई को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा जन नायक एक्सप्रेस, 26 मई को चलने वाली 14522 अम्बाला-दिल्ली एक्सप्रेस, 14521 दिल्ली-अम्बाला एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, 14681 नई दिल्ली-जलंधर सिटी एक्सप्रेस आदि रेलगाडि.यां रद्द रहेंगी। वहीं अन्य कुछ रेलगाडि.यां आंशिक रूप रद्द रहेंगी।

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां
26 मई को चलने वाली 64513 सहारनपुर-नंगलडैम पैसेंजर सहारनपुर-अम्बाला के बीच, 54541 मेरठ सिटी-अम्बाला पैसेंजर सहारनपुर-अम्बाला के बीच, 4540/ 54539 अम्बाला-हजरत निजामुद्दीन-अम्बाला पैसेंजर अम्बाला-सहारनपुर-अम्बाला के बीच, 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच, 12054ध्12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस अम्बाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच, 64561 दिल्ली-अम्बाला पैसेंजर सहारनपुर-अम्बाला के बीच, 24887 हरिद्वार-बाडमेर एक्सप्रेस हरिद्वार-अम्बाला के बीच, 24888 बाडमेर-हरिद्वार एक्सप्रेस अम्बाला-हरिद्वार के बीच, 12231 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंड़ीगढ-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 25 मई को चलने वाली 15011 लखनऊ-चंड़ीगढ एक्सप्रेस सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच, 26 मई को चलने वाली 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़-सहारनपुर के बीच, 26 मई को 54542 अम्बाला-मेरठ सिटी पैसेंजर अम्बाला-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 26 मई को चलने वाली 14645 दिल्ली जं0-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सांय 04॰10 बजे के स्थान पर सांय 05.40 बजे प्रस्थान करेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad